शनिवार को ही यहां बदमाशों ने एंजुल शेख (34) नामक एक ग्र्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. चौबीस घंटे के अंदर एक और शव बरामद होने तथा एक व्यवसायी को गोली मारने की घटना से पूरे इलाके में तनाव है. इन गांव वालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही ही की वजह से ही कालियाचक में अपराधी बेलगाम हैं और हर दिन ही कोई न कोई घटना घट रही है. इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीरघाटा स्टेशन से थोड़ी दूरी पर कुशाबाड़ी गांव के सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद हुआ है.
उसके गले की सांस नली काट दी गई है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. दूसरी तरफ शेरशाही गांव के किराना व्यवसायी राशेद शेख (47) जब अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. उनके बांये पैर में गोली लगी है.
खाली सड़क पर बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. जब वह बच कर भागने लगे, तभी बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी. घायल व्यवसायी के पुत्र जाकिर शेख का कहना है कि उनके पिता की हत्या करने की कोशिश की गई है. कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पैसे छीनने के लिए ही बदमाशों ने व्यवसायी को घेरा होगा. इस घटना को लेकर मालदा चेम्बर ऑफ कामर्स के जिला सचिव उज्जवल साहा ने रोष प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि हर दिन ही व्यवसायियों पर हमले हो रहे हैं. पुलिस अब तक किसी को नहीं पकड़ पायी है. इससे व्यवसायियों में आतंक है. पुलिस से बदमाशों को पकड़ने के लिए कहा गया है.