सिलीगुड़ी: बड़े-बड़े नेता जहां अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश को भाषा, धर्म, जाति, मजहब, रंग-भेद, लिंग भेद, गरीब-अमीर, आम व खास आदमी में बांट रहें हैं. वहीं आज के बच्चे अनेकता में एकता का संदेश दे रहें है.
शुक्रवार को ब्राइट एकेडमी पंजाबी पाड़ा, खालपाड़ा, कॉलेज पाड़ा व प्रधान नगर में प्री रिपब्लिक डे मनाया गया. बच्चों को गणतंत्र दिवस के विषय में बताया गया.
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या अंतर है, यह बताया गया. ब्राइट एकेडमी के निदेशक संदीप घोषाल ने बताया कि बच्चों को बताया कि विश्व में हमारी पहचान भारतीय होने से है, न बंगाली, न बिहारी, न गोर्खा, न पंजाबी. हमें एकसूत्र में बंधकर रहना होगा. हमें यह आजादी कुर्बानी से मिली है. हम इसे किसी भी कीमत में खोना नहीं चाहते. बच्चों ने ‘अनेकता में एकता’ की थीम पर गुजराती, पंजाबी, बिहारी, आदि वेशभूषा में उपस्थित थें.