13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोजमुमो ने केंद्रीय कार्यकारी कमिटी का गठन किया

दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) केंद्रीय कमिटी की बैठक बुधवार को सिंहमारी स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई. पार्टी प्रमुख विमल गुरूंग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी केंद्रीय कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे. करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. इसके लिए […]

दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) केंद्रीय कमिटी की बैठक बुधवार को सिंहमारी स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई. पार्टी प्रमुख विमल गुरूंग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी केंद्रीय कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे. करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

इसके लिए केंद्रीय कार्यकारी कमिटि का भी गठन किया गया. जिसमें विमल गुरूंग, प्रदीप प्रधान, आरपी वाइबा, कल्याण देवान, एल.वी. राई, रोशन गिरी, विनय तामंग, ज्योति कुमार राई, आर.वी. भुजेल, विमल दर्जी, एस एम ज्ञानांजलि, डॉ रोहित शर्मा, अमर सिंह राई, सरिता राई, डी के प्रधान, त्रिलोकचन रोका, अनित थापा, श्यामल गुरूंग, विजय सुन्दास, रतन थापा, ऐलम लामा, आर मोक्तान, राजू भाटिवाल, चन्द्र योजन, रमेश आले, एम लामा, आशा गुरूंग, उर्मिला रूम्बा, तारा लोहार लेप्चा शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त केंद्रीय कानूनी सलाहकार कमिटी गठित की गयी है, जिसमें तरंगा पंडित, डी के प्रधान, पी टी ओला, तिलकचन रोका, ज्योति कुमार राई, निर्मल राई, दिनेश चन्द्र राई शामिल हैं. संगठन को मजबूत बनाने के लिए मिरिक से एल.वी. राई को केंद्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. डॉ आर.वी. भुजेल को केंद्रीय उपसचिव एवं विमल दर्जी, मिरिक से एसएम घीसिंग को नियुक्त किया गया है. इसी तरह से मोरचा के 23 भ्रातृ संगठनों की निगरानी की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें