इनमें से पुलिस ने मुख्य सरगना गगन वर्मा को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य महिला की तलाश जारी है. पुलिस ने हालांकि इस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह पुलिस के चंगुल से भाग निकली. वह फिलहाल पड़ोसी देश नेपाल के नेपालगंज में है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गयी है.
दार्जिलिंग के एसपी अमीत पी जवालगी ने बताया है कि मुख्य सरगना गगन वर्मा सेक्स रैकेट चलाने के साथ-साथ महिलाओं की तस्करी का भी काम करता है. वह खासकर नेपाल, दार्जिलिंग, सिक्किम तथा डुवार्स आदि इलाकों में सक्रिय था. वह इन इलाकों से लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाता था और वहीं से उन्हें सेक्स रैकेट में धकेल देता था. वह कई दूसरे देशों में लड़कियों की आपूर्ति कर चुका है. स्वयंसेवी संगठन मार्ग से जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस इस गिरोह को दबोचने की तैयारी में जुट गयी. खोरीबाड़ी की पुलिस टीम गुड़गांव पहुंची और हरियाणा पुलिस की मदद से गुड़गांव स्थित डीएलएफ फेस-2 में छापामारी कर गगन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कई सरकारी नकली दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. गगन वर्मा को लेकर दार्जिलिंग पुलिस की टीम सिलीगुड़ी पहुंच गयी है. रिमांड पर लेकर पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी. श्री जवालगी ने आगे बताया कि गगन वर्मा का मुख्य अड्डा दिल्ली के मुनिरका तथा गुड़गांव में है.
इस बीच, गगन वर्मा के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाने वाली सुन्नी तामांग नामक एक महिला को भी पुलिस तलाश रही है. दार्जिलिंग पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह भागने में सफल रही. खबर है कि नेपालगंज से इस महिला को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शीघ्र ही दार्जिलिंग पुलिस की एक टीम नेपाल जायेगी. उस महिला की गिरफ्तारी के बाद और भी कई तथ्यों के खुलासी की संभावना है. यहां उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग, सिक्किम तथा डुवार्स इलाके में महिला तस्करी गिरोह के सदस्य काफी दिनों से सक्रिय हैं. खासकर डुवार्स के चाय बागान इलाकों से नाबालिग लड़कियों की तस्करी की जा रही है. पुलिस अब तक इस प्रकार के कई मामलों का भंडाफोड़ कर चुकी है.