सिलीगुड़ी. कवि निर्मल चक्रवर्ती द्वारा रचित उनके पांचवें बांग्ला कविता संग्रह ‘सबुजेर माझे आमी एका’ का विमोचन शुक्रवार को शहर के बागराकोट स्थित सिलीगुड़ी प्रेस क्लब में हुआ. पुस्तक का विमोचन सिलीगुड़ी कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक डॉ विमलेंदु दाम ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए डॉ दाम ने निर्मल चक्रवर्ती की लेखनी की काफी प्रशंसा की.
वहीं श्री चक्रवर्ती ने पुस्तक का नाम और इसे लिखने की वजहों से सभी को वाकिफ कराया. उन्होंने कहा कि इनसान अपने भौतिक सुख के लिए जिस तरह पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है, वह चिंता का विषय है.
इस पर विचार-मंथन करते-करते इसे शब्दों में पिरोने की प्रेरणा मिली. श्री चक्रवर्ती कवि सिलीगुड़ी ब्वायज हाईस्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक रहे हैं. वह शौकिया फोटोग्राफर, गायक और लेखक भी हैं. श्री चक्रवर्ती के इससे पहले चार कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. इनमें एक पुस्तक इंटरनेट पर प्रकाशित है.