लेकिन श्री गुरूंग ने इससे इनकार किया है.बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान पर सवार होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में श्री गुरूंग ने कहा कि वह हेल्थ चेकअप और निजी कार्य से दिल्ली जा रहे हैं. उनका वहां कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है.
उन्हें किसी नेता से मिलना नहीं है. गुरुवार को वह दिल्ली से कोलकाता पहुंच जायेंगे और शुक्रवार को ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. गोजमुमो के तीनों विधायक भी गुरुवार को कोलकाता पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि वह पहाड़ का विकास चाहते हैं. इसके लिए ममता बनर्जी के साथ मिलकर काम करने को भी तैयार हैं. राजनीति विकास के रास्ते में बाधा नहीं बनेगी.