27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी की छुट्टी पर चढ़ा हिंदी हाई स्कूल का पारा

सिलीगुड़ी. गर्मी की छुट्टी को लेकर इन दिनों सिलीगुड़ी हिन्दी हाई स्कूल का पारा चढ़ा हुआ है. हर दिन ही इसको लेकर कोई न कोई विवाद खड़ा हो रहा है. राज्य सरकार ने ऐसे सभी सरकारी स्कूलों में 19 मई से ही गर्मी की छुट्टी देने की घोषणा कर दी है. अन्य सरकारी स्कूल बंद […]

सिलीगुड़ी. गर्मी की छुट्टी को लेकर इन दिनों सिलीगुड़ी हिन्दी हाई स्कूल का पारा चढ़ा हुआ है. हर दिन ही इसको लेकर कोई न कोई विवाद खड़ा हो रहा है. राज्य सरकार ने ऐसे सभी सरकारी स्कूलों में 19 मई से ही गर्मी की छुट्टी देने की घोषणा कर दी है. अन्य सरकारी स्कूल बंद है, लेकिन सिलीगुड़ी हिन्दी हाई स्कूल में अभी भी पढ़ाई जारी है. विवाद के बाद जिला स्कूल निरीक्षक (एसी) ने स्कूल से सफाई मांगी थी. स्कूल प्रबंधन कमेटी के सचिव बीपी डालमिया ने डीआई को अपना जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के कारण स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हुई है.

जिला चुनाव अधिकारी के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए सात अप्रैल से 15 मई तक केन्द्रीय बलों को स्कूल परिसर में रखा गया था. इसकी वजह से 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक कुल एक महीने तक सभी क्लास रद्द कर दिये गये थे. स्वाभाविक रूप से एक महीने की छुट्टी पूरी हो गई है. इस दौरान रूकी पढ़ाई को पूरी करने के लिए ही 19 मई से गर्मी की छुट्टी को इस स्कूल में स्थगित रखा गया है. श्री डालमिया ने आगे कहा है कि यहां वर्तमान में सुबह में बच्चों को पढ़ाया जाता है.

क्लास सुबह सात बजे से दिन के डेढ़ बजे तक कराये जा रहे हैं. गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए ही सुबह में क्लास लगाये जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई छुट्टी नहीं दी जा रही है. 21 जून से चार जुलाई तक स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. श्री डालमिया ने डीआई को लिखे अपने पत्र में आगे कहा है कि हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार राज्य सरकार के सभी आदेश इस स्कूल पर लागू नहीं हो सकते. इस स्कूल को गैर-सरकारी भाषाई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जा मिला हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें