22 क्लब कर रहे शिरकत
सिलीगुड़ी : 62 वां इंडियम ऑयल एथलेटिक मीट 2013-14 का शुभारंभ शनिवार को कंचनजंघा स्टेडियम में हुआ. इस एथलेटिक मीट में सिलीगुड़ी सब डिवीजन के 22 क्लबों के 107 प्रतियोगी ने भाग लिया है.
एथलेटिक मीट में दौड़, कूद, लम्बी कूद, सहित अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. एथलेटिक मीट सिलीगुड़ी महकमा क्रीडा परिषद के सहयोग से आयोजित की जा रही है. स्पोर्टस सेक्रेटरी अनूप सरकार ने बताया कि एथलेटिक मीट रविवार को सम्पन्न होगा. उन्होंने कहा कि एथलेटिक मीट का उद्घाटन आइओसी के सीनियर डिवीजनल रिटेल सेल्स मैनेजर अशीष भटनागर ने किया.
उन्होंने कहा कि इंडियम ऑयल की ओर से हर साल एथलेटिक मीट का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर एसएमकेपी के वर्किग प्रेसिडेंट कुणाल गोस्वामी, महासचिव अनूप रतन घोष के आलावा और भी कई लोग उपस्थित थे.