मालबाजार: मालबाजार के मालेंकर चेंगमारी ग्राम पंचायत इलाके में सीपीएम के जुलूस पर हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. हालांकि तृणमूल ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस हमले की घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 15 लोग घायल हो गये. जिसमें माकपा के 12 तथा तृणमूल के तीन लोग शामिल हैं. इन घायलों में से पांच की चिकित्सा अभी भी जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में चल रही है. बाकी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
इस मामले में दोनों ही ओर के 53 लोगों के खिलाफ क्रांति फाड़ी में शिकायत दर्ज करायी गई है. पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए वहां रैफ की तैनाती की गई है. माकपा के माल जोनल सचिव मिंटू राय ने बताया है कि तृणमूल को तीन बजे से चार बजे तक जुलूस करने की अनुमति थी. उसके बाद भी तृणमूल के लोग साढ़े पांच बजे तक जुलूस निकालते रहे. दूसरी तरफ माकपा को पांच से छह बजे तक जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी. माकपा के नेता और समर्थक जब पांच बजे जुलूस निकालने लगे, तभी तृणमूल के लोगों ने हमला कर दिया. 12 लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं इनमें से पांच लोगों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 28 तृणमूल समर्थकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के नेता पंचानंद राय ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने माकपा पर भी हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि हमारे तीन समर्थकों को चोटें आयी हैं. तृणमूल की ओर से भी 25 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है. मालमहकमा के सर्किल इंस्पेक्टर समीर पाल ने कहा है कि तृणमूल के लोगों ने चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इसी वजह से संघर्ष की यह घटना घटी है. तृणमूल के खिलाफ आचार संहिता तोड़ने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है. इसके अलावा दोनों पक्षों की ओर से भी मामला किया गया है.
यहां उल्लेखनीय है कि चेंगमारी ग्राम पंचायत के गोलाबाड़ी में आज हाट का दिन था. इस दिन यहां लोगों की भारी भीड़ होती है. इसी को ध्यान में रखकर तृणमूल एवं माकपा दोनों ने चुनाव प्रचार का निर्णय लिया था. दोनों ही पक्षों की ओर से इसकी अनुमति भी ली गई थी. तृणमूल को तीन से लेकर चार बजे तक एवं माकपा को पांच से लेकर छह बजे तक जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल के लोग करीब साढ़े पांच बजे तक जुलूस निकालते रहे. इसी वजह से गड़बड़ी हुई.्र