देव को देखने के लिए पूरे इलाके में सुबह से ही काफी भीड़ जमा थी. दोपहर 12 बजे जब वह मंच पर चढ़े तो लोगों में खुशी देखने लायक थी. उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने अपने कार्यकाल में विकास के अनेक काम किये हैं. अगर यह सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो और ज्यादा विकास होगा. इसलिए यहां से तृणमूल प्रत्याशी दुलाल सरकार को जितायें.
Advertisement
दुलाल सरकार के लिए देव और असरानी ने मांगे वोट
मालदा. बांग्ला फिल्म अभिनेता तथा सांसद देव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ करके यहां तृणमूल प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. वह मंगलवार को मालदा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दुलाल सरकार का प्रचार करने यात्राभांगा आये थे. उनके साथ राज्यसभा के सांसद मुकुल राय भी थे. देव को देखने के लिए पूरे इलाके में […]
मालदा. बांग्ला फिल्म अभिनेता तथा सांसद देव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ करके यहां तृणमूल प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. वह मंगलवार को मालदा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दुलाल सरकार का प्रचार करने यात्राभांगा आये थे. उनके साथ राज्यसभा के सांसद मुकुल राय भी थे.
वहीं मुकुल राय ने कहा कि मालदा में तृणमूल नेत्री की सभा हुई थी जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इससे स्पष्ट है कि मालदा की जनता ने परिवर्तन का संदेश दे दिया है. इसे देखकर ही मालदा में विरोधी ताकतें एकजुट हो गयी हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता कांग्रेस और सीपीएम के अशुभ गंठबंधन को खारिज कर देगी. तमाम दुष्प्रचार और कुत्सित प्रयासों के बावजूद जनता एक बार फिर ममता को सत्ता में लेकर आयेगी. सभा को तृणमूल प्रत्याशी दुलाल सरकार और महिला तृणमूल नेता चैताली सरकार ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement