सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी गुरूद्वारा में सात जनवरी को गुरू गोविंद जी की 347वीं जयंती मनायी जायेगी. जयंती को लेकर रविवार को शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान एक झांकी भी निकाली गयी.
नगर कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. नगर कीर्तन दोपहर 12.30 से शुरू हुई. जो पानीटंकी मोड से सेवक रोड होते हुए विशाल सिनेमा के पास से होकर वापस पानीटंकी, बिधान रोड, वेनस मोड, हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़ से सेवक मोड़ से गुरुद्वारा में जाकर सम्पन्न हुआ. उक्त जानकारी श्री गुरू सिंह सभा के महासचिव अवतार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद जी की 347 वीं जयंती के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है.