आसनसोल : कमिश्नरेट पुलिस की दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार को पुरस्कार वितरण व भव्य आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ. अतिरिक्त महानिदेशक (सीआइडी) शिवाजी घोष ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया.
अवसर पर सीआइएसएफ (आइएसपी) के डीआइजी अनिल कुमार, कमिश्नर विनीत कुमार गोयल, डीसीपी (मुख्यालय) शिश राम झाझरिया, एडीसीपी (सेंट्रल) सुरेश कुमार चडिवे, एडीसीपी (वेस्ट) सुब्रत गांगुली, एडीसीपी (इस्ट) सुनील यादव, एसीपी (वेस्ट) गौरव लाल, एसीपी (सेंट्रल) शौभनिक मुखर्जी, एसीपी (इस्ट) पंकज द्विवेदी, एसीपी (ट्रैफिक) तन्मय मुखर्जी, विभिन्न थाना क्षेत्र के सीआई, थानेदार आदि मौजूद थे.
एडीजी श्री घोष ने कहा कि पुलिस कर्मियों को खेलकूद को गंभीरता से लेना चाहिए. इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा. वे हमेशा अपने को तंदरूस्त पायेंगे और दिनभर उनके अंदर फूर्ति रहेगी.
उन्होंने प्रतियोगी महिला पुलिस कर्मियों की सराहना की. डीआइजी (सीआइएसएफ) श्री कुमार व कमिश्नर श्री गोयल ने भी संबोधित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब महिला पुलिस व बेस्ट एथलिक का पुरस्कार आम्र्ड पुलिस के कांस्टेबल बंधन देवगढ़िया को मिला.