Advertisement
सिलीगुड़ी विधानसभा चुनाव: तृंका के बाइचुंग मात्र दसवीं पास
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी विधान सभा सीट से इस बार दस उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन दसों उम्मीदवारों में सबसे उम्रदराज और व सबसे अधिक पढ़ी लिखी भाजपा की डा. गीता चटर्जी हैं. जबकि अखिल भारतीय हिंदू परिषद के उम्मीदवार दशरथ कर्मकार व गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार शिक्षा के मामले में सबसे नीचे हैं. […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी विधान सभा सीट से इस बार दस उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन दसों उम्मीदवारों में सबसे उम्रदराज और व सबसे अधिक पढ़ी लिखी भाजपा की डा. गीता चटर्जी हैं. जबकि अखिल भारतीय हिंदू परिषद के उम्मीदवार दशरथ कर्मकार व गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार शिक्षा के मामले में सबसे नीचे हैं. ये दोनों केवल आठवीं पास हैं. इस बार के चुनाव में सिलीगुड़ी से दो निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
नामांकन पत्र भरने के समय इन उम्मीदवारों ने जो हलफनाम दिया है,उनमें इनके शैक्षणिक योग्यता की भी जानकारी दी गयी है़ हलफनामे से मिली जानकारी के अनुसार एसयूसीआई की ओर से चुनाव लड़ रहे तन्मय दत्ता ने कॉलेज में दाखिला तो लिया,लेकिन बीच में ही पढ़ाइ छोड़ दी़ 50 वर्ष श्री दत्ता सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली के निवासी हैं. हलफनामे से मली जानकारी के अनुसार उन्होंने उच्च माध्यमिक पास कर सिलीगुड़ी कॉलेज में बीएससी में नामांकन कराया़ हांलाकि बाद में पढ़ाइ छोड़ दी़ शिक्षा के मामले में उनकी पत्नी रीता दत्ता उनपर भारी पड़ रही हैं. श्रीमती दत्ता उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं.
सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से छठी बार अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार अशोक नारायण भट्टाचार्य 66 वर्ष के हो चले है. राजनीति में तो उन्होंने महारथ हासिल की ही है,शैक्षणिक योग्यता में भी कम नहीं हैं. उन्होंने बी.कॉम कर रखी है. सिलीगुड़ी ब्वॉयज हाई स्कूल से उच्च माध्यमिक पास करने के बाद उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत सिलीगुड़ी कॉलेज से उन्होंने बी.कॉम की डिग्री हासिल की. इनकी पत्नी गृहणी है. अपने परिवार के साथ अशोक भट्टाचार्य भी सुभाषपल्ली में ही रहते हैं.अशोक भट्टाचार्य के विरूद्ध तृणमूल सुप्रीमो ने भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भुटिया पर दांव खेला है. बाईचुंग भुटिया ने हलफनामे में अपने आपको कोलकाता कस्बा के राजडांगा रोड इलाके का रहने वाला बताया है. 40 वर्षीय इस खिलाड़ी ने फुटबाल की दुनिया में तो अपने नाम का डंका बजा दिया है लेकिन राजनीतिक और शैक्षणिक के मामले में काफी बौने हैं. बाईचुंग भुटिया सिक्किम के एक विद्यालय से मात्र दसवीं पास है. उनकी पत्नी गृहणी हैं. भाजपा की डा. गीता चटर्जी सिलीगुड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के मुकाबले सबसे अधिक शिक्षित हैं. पेशे से वह डॉक्टर हैं. उन्होंने एमबीबीएस के अलावा एमडी की डिग्री भी हासिल की है. शिक्षा के अलावा उम्र में भी वह सबसे अधिक है. 75 वर्षीय डॉ. गीता चटर्जी सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा की रहने वाली है.
गीता चटर्जी के बाद उम्र के मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हरीदास ठाकुर सबसे वरिष्ठ हैं. 68 वर्षीय हरीदास ठाकुर सिलीगुड़ी के रवीन्द्र नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. इनकी शैक्षणिक योग्यता बी.ए है. इनहोंने यह डिग्री कोलकाता विश्वविद्यालय से प्राप्त की है.
झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से महेंद्र कुमार जैन भी प्रतिद्वंदिता कर रहे हैं. 36 वर्षीय जैन सिलीगुड़ी के खुदीराम पल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पेशे से व्यवसायी महेंद्र कुमार जैन मात्र दसवीं पास हैं. इनकी पत्नी एक गृहणी है.
उम्र के हिसाब से अखिल भारतीय हिंदू महसभा के उम्मीदवार दशरथ कर्मकार तीसरे पायदान पर खड़े है. 66 वर्षीय श्री कर्मकार सिलीगुड़ी चंपासारी इलाके के नेताजी नगर के निवासी है. पेशे से लॉ क्लर्क दशरथ कर्मकार केवल आठवीं पास हैं. आठवीं पास की यह शिक्षा उन्होंने असम के एक विद्यालय से ली है.
गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से 36 वर्षीय रवींद्र राई भी सिलीगुड़ी सीट से मैदान में उतरे है. हांलाकि वह अपने परिवार के साथ दार्जिलिंग में रहते हैं. पेशे के चालक रवींद्र राई भी आठवीं पास है.
राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के खिलाफ दो निर्दलीय उम्मीदवार भी सिलीगुड़ी सीट से चुनाव मैदान में हैं. 55 वर्षीय विश्वजीत चटर्जी सिलीगुड़ी के राजाराम मोहन राय रोड इलाके में रहते हैं, जबकि दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार मो. जफर इकबाल माटीगाड़ा के कावाखाली इलाके के निवासी हैं. सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के सभी उम्मीदवारों में सबसे युवा जफर इकबाल की उम्र 30 वर्ष है. विश्वजीत चटर्जी बी.कॉम फेल हैं,लेकिन जफर इकबाल मेडिकल टेक्नॉलाजिस्ट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement