मालदा: मालदा के झलझलिया स्टेशन पर अतिक्रमण को लेकर हाकरों के साथ मालदा के सांसद व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मौसम नूर ने बैठक की. हालांकि इस पर उनकी पार्टी के ही जिला महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी ने नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि वे हाकरों को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. लेकिन बैठक की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी. मालदा टाउन स्टेशन इलाके में अवैध कब्जा हटाने के लिए आज रेलवे के आरपीएफ जवान सुबह से ही तैनात थे. मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता स्वयं इस मौके पर मौजूद रहे.
इसका विरोध करने के लिए जिला अध्यक्ष मौसम नूर कुछ नेताओं व समर्थकों को लेकर वहां पहुंची. डीआरएम ने कहा कि मालदा टाउन स्टेशन को सुंदर बनाने के लिए ही यह अवैध कब्जा हटाया जा रहा है. दखलकारियों को काफी समय दिया जा चुका है. श्रीमती नूर ने यहां पहुंच कर डीआरएम के साथ बातचीत की.
पुनर्वासन इन लोगों को मिलेगा कि नहीं, इसका फैसला रेलवे करेगा. झलझलिया में भी अतिक्रमण की खबर सुनकर जिला अध्यक्ष ने पहुंच कर विरोध जताया. हालांकि कांग्रेस नेता नरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि हाकरों के साथ बैठक कर मौसम नूर ने उनका अपमान किया है. इसकी खबर फैलते ही राज्य अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने नरेंद्रनाथ तिवारी के साथ बात की. केंद्रीय मंत्री आबू हाशेम खान चौधरी ने कहा कि बिना नरेंद्रनाथ तिवारी को जानकारी दिये हाकरों के साथ बैठक उचित नहीं हुआ है. जिला अध्यक्ष मौसम नूर ने भी नाराज नेता से बात कर उन्हें समझाया.