Advertisement
तीन दिन से बंद कमरे में फांसी से लटका मिला युवती का शव
जलपाईगुड़ी. धूपगुड़ी के तीन नंबर वार्ड इलाके में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में चरचा का बाजार गरम है. एक लड़की तीन दिन तक अपने कमरे में बंद रही, लेकिन परिवार के किसी सदस्य ने उसकी कोई खोज-खबर नहीं ली. तीन दिन बाद, बंद कमरे से उसका शव फांसी के फंदे […]
जलपाईगुड़ी. धूपगुड़ी के तीन नंबर वार्ड इलाके में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में चरचा का बाजार गरम है. एक लड़की तीन दिन तक अपने कमरे में बंद रही, लेकिन परिवार के किसी सदस्य ने उसकी कोई खोज-खबर नहीं ली. तीन दिन बाद, बंद कमरे से उसका शव फांसी के फंदे से झूलते हुए पुलिस ने बरामद किया. शनिवार देर रात को पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
लड़की का नाम अंशुमाला टोप्पो (24) है. वह अपनी बुआ के घर में रहती थी. लड़की की बुआ पहले एक प्राथमिक स्कूल में नौकरी करती थी. नौकरी से रिटायर होने के बाद वह कपड़े की दुकान चलाती हैं. पुलिस और स्थानीय लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि घर में अन्य सदस्यों की मौजूदगी के बावजूद आखिर किसी ने लड़की की खोज-खबर क्यों नहीं ली. यह लड़की बचपन से ही अपने बुआ के पास रहकर पली-बढ़ी थी. लड़की की बुआ मेरी टोप्पो ने इस घटना के विषय में कुछ भी बता पाने से इंकार किया. हालांकि उन्होंने कहा कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है.
लड़की की बुआ की दुकान में काम करने वाले हामिदुल इस्लाम ने साफ तौर पर कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है.
शादी नहीं किये जाने की वजह से ही उसने आत्महत्या की है. बताया जाता है कि तेलीपाड़ा इलाके का कोई बीएसएफ जवान है, जिसके साथ अंशुमाला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटनास्थल पर पहुंचे धूपगुड़ी थाने के आइसी संजय दत्त ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल की जा रही है. लेकिन परिवार का कोई सदस्य अंशुमाला की हत्या के बारे में मुंह नहीं खोल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement