19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहिम: विस चुनाव के मद्देनजर पहाड़ पर चौकसी, सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात

सिलीगुड़ी: आने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए उत्तर बंगाल के सभी सात जिलों में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती शुरू कर दी गई है. सिलीगुड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान मंगलवार से ही पहुंचने लगे हैं. आज बुधवार को भी अर्द्धसैनिक बल के जवान विभिन्न […]

सिलीगुड़ी: आने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए उत्तर बंगाल के सभी सात जिलों में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती शुरू कर दी गई है. सिलीगुड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान मंगलवार से ही पहुंचने लगे हैं. आज बुधवार को भी अर्द्धसैनिक बल के जवान विभिन्न स्थानों पर पहुंचे. पूरे उत्तर बंगाल में अर्द्धसैनिक बलों की धमक देखी जा रही है. अब तक कुल 20 कंपनियों की तैनाती विभिन्न स्थानों पर कर दी गई है.

आम लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए पहुंचने के बाद से ही यह जवान विभिन्न इलाकों में रूटमार्च करने लगे हैं. बृहस्पतिवार की सुबह भी सिलीगुड़ी के भक्तिनगर तथा प्रधान नगर सहित विभिन्न इलाकों में रूटमार्च किया. अर्द्धसैनिक बलों के इस धमक को देखते हुए न केवल आम लोग, बल्कि विरोधी दल के नेता भी खुश हैं. विरोधी दल के नेताओं का मानना है कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के इस कदम की सराहना की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती मतदान केन्द्रों पर होनी चाहिए. उत्तर तथा दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी चार कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. दो कंपनियां पहले ही पहुंच गई थी, बाकी दो कंपनी मंगलवार की देर शाम पहुंच गई. इसके अलावा इस्लामपुर के चोपड़ा में भी एक कंपनी की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा के दृष्टकोण से यह इलाका काफी संवेदनशील माना जा रहा है.

इसके अलावा कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी तथा मालदा में भी अर्द्धसैनिक बलों के जवान पहुंच गये हैं. कूचबिहार के मेखलीगंज तथा कुचलीबाड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में टहलदारी भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा तथा कुमारग्राम में भी अर्द्धसैनिक बल के जवान भेजे गये हैं. दार्जिलिंग जिले में पहले ही चार कंपनी पहुंच गई है. उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार, चाकुलिया तथा हेमताबाद में केन्द्रीय बलों की तैनाती की गई है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट तथा गंगारामपुर में भी केन्द्रीय बल के जवान गश्त लगा रहे हैं. मालदा जिले के सुजापुर, चांचल, वैष्णवनगर आदि इलाके में भी केन्द्रीय बल के जवान गश्त लगा रहे हैं. मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी ने कहा है कि आम लोगों में भरोसा जगाने के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवान अभी से ही रूटमार्च कर रहे हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, आने वाले दिनों में इन जवानों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें