अब चुनाव की घोषणा होने वाली है. कांग्रेस तथा वाम मोरचा के बीच चुनावी गठबंधन होने की स्थिति में कई सीटों पर वाम मोरचा के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमायेंगे. जिन सीटों के वाम मोरचा खेमे में जाने की संभावना है, वहां से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों ने अपना शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ताजा मामला जिले के करणदीघी तथा चाकुलिया विधानसभा सीट का है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चाकुलिया विधानसभा सीट पर वाम मोरचा के घटक दल फारवार्ड ब्लॉक का कब्जा है. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर इस सीट पर फारवार्ड ब्लॉक की दावेदारी बनती है. गठबंधन होने की स्थिति में इस सीट से वाम मोरचा उम्मीदवार का लड़ना तय है. इस सीट से कांग्रेस के शेख समसुल भी टिकट के दावेदार हैं. पिछले डेढ़-दो साल से वह इस इलाके में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. पार्टी ने भी उन्हें यही से विधानसभा चुनाव में टिकट देने का वादा किया था. अब वाम मोरचा तथा कांग्रेस के बीच गठबंधन बनने की संभावना दिख रही है. टिकट काटे जाने की आशंका को देखते हुए शेख समसुल ने साफ-साफ कह दिया है कि वह किसी भी कीमत पर यह सीट फारवार्ड ब्लॉक के लिए छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. वह पिछले कई दिनों से अपने समर्थकों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.
उन्होंने उत्तर दिनाजपुर जिला के शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व को भी इस बात की जानकारी दे दी है. शेख समसुल करणदीघी से जिला परिषद के सदस्य भी हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी सदस्य रहे शेख समसुल का कहना है कि पार्टी भी उन्हें पिछले डेढ़ वर्षोँ से इस सीट के लिए प्रोजेक्ट करती रही है. अब अचानक इस सीट के फारवार्ड ब्लॉक के खेमे में जाने की बात की जा रही है. वह दिन-रात एक कर यहां संगठन बनाने में जुटे हुए हैं.
इतनी मेहनत करने के बाद वह पीछे नहीं हटेंगे. टिकट को लेकर उन्होंने बगावती तेवर भी दिखाना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित सेनगुप्ता का कहना है कि कांग्रेस के हरेक कार्यकर्ता को टिकट के लिए दावा करने का हक है. अभी सीटों के बंटवारे को लेकर वाम मोरचा के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है. अभी सबकुछ प्रारंभिक चरण में ही है. एक बार वाम मोरचा के साथ गठबंधन हो जाने के बाद घटक दल के सभी नेता मिल-बैठ कर सीटों के बंटवारे पर चरचा करेंगे.
दूसरी तरफ करणदीघी से भी गोकुल राय फारवार्ड ब्लॉक के विधायक हैं. इस सीट से भी फारवार्ड ब्लॉक के ही उम्मीदवार को उम्मीदवारी मिलना तय है. जाहिर तौर पर इस सीट से भी कांग्रेस से टिकट के कई दावेदार मायूस हैं. यह लोग भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं.