सिलीगुड़ी: दिल्ली के जेएनयू की आग कोलकाता व देश के अन्य जगहों के साथ-साथ अब सिलीगुड़ी भी पहुंच गयी है. गुरुवार को वामपंथी छात्रों ने जहां मोदी का पुतला फूंका, वहीं शिवसेना ने देश िवरोधी नारा लगानेवाले लोगों का पुतला जलाया. एसएफआइ समर्थक छात्रों ने हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन से जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिवाद रैली निकाली.
रैली स्थानीय हाशमी चौक पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया. यहां एसएफआइ के जिला अध्यक्ष सौरभ दास व सचिव सौरभ सरकार के नेतत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया.
इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने छात्र नेता कन्हैया के समर्थन और मोदी के विरोध में नारेबाजी की. वहीं शिवसेना की दार्जिलिंग जिला ने भी हाशमी चौक पर देश िवरोधी नारा लगाने वाले लोगों का पुतला जलाया.