उसके बड़े भाई गणेश स्वर्णकार ने दो युवकों चुर्ण कर्मकार और विकास घोष के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 400 रुपये के लेन-देन को लेकर चुर्ण कर्मकार और विकास घोष आपस में भिड़ गये थे. दोनों के दोस्त प्रकाश स्वर्णकार ने बीच-बचाव की कोशिश की.
इससे दोनों ने प्रकाश पर ही हमला बोल दिया. उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया है. घटना के समय स्थानीय लोग जमा हो गये. उसके बाद दोनों आरोपी भाग गये. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.