13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांतिः खूब चला दही-चूड़ा, तिलकुट और खिचड़ी दिया दान, खूब उड़ी पतंगें

सिलीगुड़ी. हिंदु धर्म में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जानेवाला प्रमुख त्योहार मकर संक्रांति इसबार एक दिन बाद 15 जनवरी यानी आज मनाया गया. इस त्योहार में तिल, तिल स्नान, तिल से बने मिठाई और दान का खास महत्त्व है. आज सुबह जहां लोगों ने तिल स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की. वहीं […]

सिलीगुड़ी. हिंदु धर्म में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जानेवाला प्रमुख त्योहार मकर संक्रांति इसबार एक दिन बाद 15 जनवरी यानी आज मनाया गया. इस त्योहार में तिल, तिल स्नान, तिल से बने मिठाई और दान का खास महत्त्व है. आज सुबह जहां लोगों ने तिल स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की. वहीं लोगों ने दही-चूड़ा, तिलकुट और खिचड़ी खूब खाया एवं जमकर खिलाया. साथ ही असहाय-गरीबों में कंबल, गरम कपड़े व रोजमर्रा के सामान दान दिये गये.

बच्चें तो बच्चें आज बड़े-बुजुर्ग भी पतंग बाजी करते देखे गये. आज पूरे शहर में जगह-जगह लोगों को दान देने एवं भंडारा का दौर सुबह से ही जारी था. उत्तर बंगाल में गल्ला मालों की सबसे बड़ी मंडी आठ नंबर वार्ड के नया बाजार मंडी के नेहरू रोड ओल्ड पीएनबी मुहल्ला कमेटी की ओर से महाभंडारा का आयोजन किया गया. यहां प्रत्येक साल स्थानीय दुकान-प्रतिष्ठानों के मालिक, कर्मचारी , कुली-मुठिया व रिक्शा-वैन चालक आपसी सद्भाव का मिसाल पेश करते हैं.

मकर संक्रांति के उपलक्ष पर हर साल यहां सबों के परस्पर सहयोग से हजारों लोगों को महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी खिलाया जाता है. इस बार भी समाजसेवी राज कुमार मित्तल, श्याम मित्तल, जसपाल गुप्ता, अंकुर बंसल, हेमंत टिबड़ेवाल, पीसी जैन, प्रमुख कार्यकर्ता जितेंद्र तिवारी उर्फ मुन्ना, दिलीप झा, राजेश पासवान, सिंटू सिंह, रोहित पासवान अन्य सबों के सहयोग से दो हजार से भी अधिक लोगों में खिचड़ी वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें