सिलीगुड़ी. बैकुंठपुर रेंज के सालूगाड़ा डिवीजन के वन अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया और एक लाख रुपये से अधिक की लकड़ी जब्त की. गिरफ्तार आरोपी को रविवार को सिलीगुड़ी की विशेष अदालत में पेश किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस लकड़ी तस्करी की खबर वन विभाग को पहले से थी.
इसीलिए वन अधिकारी मार्ग पर पहले से ही घात लगाये बैठे हुए थे. शनिवार की देर रात साल लकड़ी के 86 बटान लदी एक टाटा एस गाड़ी (नंबर- डब्लू बी 76/ ए 0725) सिलीगुड़ी से रांगापानी के रास्ते फांसीदेवा की ओर जा रही थी. तभी रांगापानी रेल गेट पर घात लगाये बैठे वन अधिकारियों ने गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ लिया.
वन अधिकारी प्रदीप कर चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किये गये तस्कर का नाम राजू चौधरी है. गाड़ी में उसके अलावा कोई और मौजूद नहीं था. उन्होंने बताया कि जब्त की गयी लकड़ी की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है.