जलपाईगुड़ी. नये साल के अवसर पर जलपाईगुड़ी के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति परियोजना का उपहार मिलने वाला है. तीस्ता नदी से पेयजल की आपूर्ति जलपाईगुड़ी के लोगों को की जायेगी. इस परियोजना के निर्माण पर डेढ़ सौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसी सप्ताह परियोजना को लेकर टेंडर जारी करने का निर्णय जलपाईगुड़ी नगरपालिका ने लिया है.
यह जानकारी देते हुए जलपाईगुड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष मोहन बसु ने बताया कि नगरपालिका के एक एवं दो नंबर वार्ड के भी सुकांतनगर कालोनी में इस परियोजना को तैयार किया जायेगा. तीस्ता नदी से पानी लेकर उसे परिशोधित कर जलपाईगुड़ी के लोगों के बीच पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. इस परियोजना पर 150 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जिसमें से 75 करोड़ रुपये पहले ही जलपाईगुड़ी नगरपालिका को जारी कर दिये गये हैं.
श्री बोस ने आगे कहा कि सुकांतनगर कालोनी में हर वर्ष तीस्ता नदी की वजह से जल जमाव उत्पन्न होता है. इसी वजह से यहीं पेयजल परियोजना लगाने का निर्णय लिया गया है. पेयजल परियोजना के लिए जिन लोगों से जमीन ली जायेगी, उन्हें उसका उचित मुआवजा दिया जायेगा. इसके साथ ही सुकांतनगर इलाके में चार बाढ़ राहत केन्द्र बनाने का भी निर्णय लिया गया है. बाढ़ के समय हरेक राहत केन्द्र में कम से कम तीन सौ लोग शरण ले सकते हैं.
इस बीच, चेयरमैन इन काउंसिल संदीप महतो का कहना है कि नगरपालिका इलाके में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था अच्छी नहीं है. पेयजल व्यवस्था अंग्रेजों के जमाने की है. पाइप लाइनों की स्थिति खराब है एवं जल संशोधन प्लांट भी पूरी तरह से जर्जर हो गया है. नयी परियोजना के बाद जलपाईगुड़ी के लोग शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकेंगे और पेयजल समस्या का भी समाधान हो जायेगा.