सिलीगुड़ी: ऑटों का परमिट दाजिर्लिंग के बजाय अब सिलीगुड़ी से ही मिलेगा. उक्त बाते दाजिर्लिंग जिले के डीएम पुनीत यादव ने कहीं. वह बुधवार को सिलीगुड़ी सर्किट हाउस में प्रशासनिक बैठक करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ऑटो (मैजिक) के लिए 137 लोगों ने आवेदन किये हैं.
जिसका परमिट सिलीगुड़ी से ही मिलेगा.
जमा आवेदनों की जांच की आयेगी. जिन्हें लगेगा की परमिट देना चाहिए उन्हें परमिट दी जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में अपना रूट छोड़ कर दूसरे रुट में चलने वालें सिटी ऑटों यदि पकड़ा गया तो उसका परमिट रद्द कर दिया जायेगा. किसी हाल में अपना रूट छोड़ कर दूसरे रूट में ऑटो चलाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में सिलीगुड़ी के एसडीओ , एआरटीओ के अलावा और भी कई अधिकारी उपस्थि थे.