सिलीगुड़ी: नियुक्ति करवाने वाला विभाग यानी सिलीगुड़ी एंप्लायमेंट एक्सचेंज कर्मचारियों के अभाव में विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चार व्यक्ति का काम एक को करना पड़ रहा है.
विभाग की संयुक्त निदेशक पदमा दोरजी ने बताया कि विभाग में आफिसर का पद रिक्त है. यूडी पोस्ट में एक पद रिक्त है, गुप्र सी और डी में चार-चार पद खाली है. 1975 से इस जर्जर भवन भाड़ा देकर रह रहे है. भवन के मालिक ने भाड़ा न बढ़ाया जाना तथा इसे खाली करने की कई बार मांग की है. उन्होंने केस भी किया है. राज्य सरकार को कई बार इस समस्या के विषय में कहा गया, लेकिन किसी तरह की कार्रवायी नहीं हुई.
उन्होंने गालिब का एक शेर कहते हुये सरकारी उदासीनता को रेखांकित करते हुये कहा -‘वे सामने कत्ल कर दे, पर चर्चा नहीं होती/ हम आह करते ही, बदनाम हो जाते है.’ उन्होंने बताया कि यहां पहले स्नातक ऑनर्स तक का ही रेजिस्ट्रेशन होता था. पोस्ट ग्रेजुवेट के लिए बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब इस विभाग से ही पोस्ट ग्रेजुएट का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.