Advertisement
माध्यमिक परीक्षा को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक
सिलीगुड़ी : आने वाले दिनों में होने वाले माध्यमिक परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने तथा परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से एक उच्च स्तरीय बैठक की गई़ इस बैठक में प्रशासक कल्याणमय मजूमदार, जिला स्कूल निरीक्षण प्राणगोविंद सरकार सहित […]
सिलीगुड़ी : आने वाले दिनों में होने वाले माध्यमिक परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने तथा परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से एक उच्च स्तरीय बैठक की गई़ इस बैठक में प्रशासक कल्याणमय मजूमदार, जिला स्कूल निरीक्षण प्राणगोविंद सरकार सहित पुलिस, परिवहन तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में माध्यमिक परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. हालांकि अभी माध्यमिक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है.
माध्यमिक परीक्षा फरवरी में होना है. बैठक के बाद कल्याणमय मजूमदार ने संवाददाताओं को बताया कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाना सबसे बड़ी चुनौती होती है. बैठक में इस मुद्दे को लेकर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार के माध्यमिक परीक्षा में भी परीक्षा केन्द्रों तक मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement