13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतावनी: मंत्री को घेरने की रणनीति बना रहे कावाखाली के भूमिहीन, भूमि दो, नहीं तो होगा आंदोलन

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा प्रखंड के कावाखाली के भूमिहीनों की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. बाध्य होकर ये भूमिहीन परिवार उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को घेरने की रणनीति बना रहे हैं. भूमिहीनों ने मंत्री को चेतावनी देते हुए एक महीने का मौका दिया है. अगर इस बीच उन्हें उनकी खोयी भूमि नहीं […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा प्रखंड के कावाखाली के भूमिहीनों की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. बाध्य होकर ये भूमिहीन परिवार उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को घेरने की रणनीति बना रहे हैं. भूमिहीनों ने मंत्री को चेतावनी देते हुए एक महीने का मौका दिया है. अगर इस बीच उन्हें उनकी खोयी भूमि नहीं मिलती है एवं सर पर छत की व्यवस्था नहीं होती है तो एक महीने के बाद ये भूमिहीन परिवार मंत्री को घेरेंगे और सड़क पर उतरकर धारावाहिक आंदोलन करेंगे.
मंत्री को यह चेतावनी पश्चिम बंग कृषि जमि, जीवन व जीविका रक्षा कमेटी की जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष कुरानू देवसिंह ने दी है. उन्होंने शुक्रवार को सिलीगुड़ी के बागराकोट स्थित प्रेस-क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने मंत्री को यह चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि कावाखाली के 80 परिवारों के घर व कृषि जमीन पांच वर्ष पहले राज्य सरकार के एक सरकारी विकास परियोजना के भेंट चढ़ गये. राज्य सरकार के निर्देश पर 80 परिवारों की कुल 11 एकड़ जमीन सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने अधिग्रहण कर ली. बदले में सरकार व मंत्री गौतम देव ने इन भूमिहीनों को दूसरी जगह जमीन देने एवं उजड़े घर के लिए इंतजाम करने का लिखित आश्वासन दिया था.
पांच वर्षों से मंत्री एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कभी दुर्गा पूजा से पहले, तो कभी पूजा के बाद भूमिहीनों को उनका अधिकार देने का आश्वासन देते हैं. श्री देवसिंह ने कहा कि हम गरीब किसानों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा. पांच वर्षों से 80 भूमिहीन परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. हमारी सुध लेनेवाला कोई नहीं. लेकिन अब-ऐसा नहीं होगा. अब आर-पार की लड़ाई होगी. उन्होंने कहा कि शांति व लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ने का खाका अभी से ही तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भावी आंदोलन की रणनीति की विस्तृत जानकारी भी समय आने पर सार्वजनिक कर दी जायेगी. प्रेस-वार्ता के दौरान कमेटी के कोषाध्यक्ष गोपाल दास, कमल राय, प्रीति लता राय, कानन देवसिंह व सुरबाला वर्मन ने भी मीडिया को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें