– बैनर-पोस्टर से पटे वार्ड नंबर 11 व 31
– 22 नवंबर को मतदान
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम पाषर्द उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाममोरचा तीनों राजनीतिक पार्टियां ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक के बाद एक रैली सभा वार्ड 11 और 31 में देखी जा रही है. प्रचार में मंत्री गौतम देव ने लोगों से आह्वान किया कि वें इस वार्ड के विकास के लिए नांटू पाल को विजयी बनाये.
कारण कांग्रेस बोर्ड चलाने में पूरी तरह अक्षम है. कांग्रेस विश्वासघाती है. वह वाममोरचा के साथ मिलकर बोर्ड चला रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के उम्मीदवार नंदन दास और वाममोरचा की उम्मीदवार उमा गोयल नांटू पाल को दल बदलू और अवसरवादी बताकर कहा कि इस वार्ड के विकास के लिए नांटू पाल को सबक सिखाने की जरूरत है. विजयी चाहे जो हो, उसे पांच साल के लिए के लिए पार्षद का पद नहीं मिलेगा.
लेकिन उसके लिए यह उपचुनाव जीतना कांटे के टक्कर जैसा है. इस वार्ड में जीत के लिए नांटू पाल दावा कर रहे हैं.
कांग्रेस भी पीछे नहीं है. वार्ड 11 में सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के सौरभ भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. व्यवसायी संजय अग्रवाल ने बताया कि इस वार्ड में हमें काम करने वाला व्यक्ति चाहिए. हालांकि सभी दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.