27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध: ट्रक चालक की असम में नृशंस हत्या से सिलीगुड़ी में उबाल, दोषियों को पकड़ने की मांग

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के एक ट्रक चालक की अमानविक रूप से असम में हत्या कर शव को एसिड से जला दिये जाने की घटना का विरोध जताते हुए एनजेपी के जातियताबादी ट्रक चालक व कर्मचारी यूनियन की ओर से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया़ इसमें पूरी घटना की जांच के साथ आरोपियों के […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के एक ट्रक चालक की अमानविक रूप से असम में हत्या कर शव को एसिड से जला दिये जाने की घटना का विरोध जताते हुए एनजेपी के जातियताबादी ट्रक चालक व कर्मचारी यूनियन की ओर से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया़ इसमें पूरी घटना की जांच के साथ आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाइ करने की मांग की गयी है.
यूनियन के नेता जयदीप नंदी उर्फ जॉन ने चालकों की सुरक्षा की मांग की है. ट्रक के मालिक चालक के शव को असम के सारवोक थाना इलाके से लेकर सिलीगुड़ी आये हैं. चालक के शव को आज वर्धमान रोड स्थित करबला मैदान में दफना दिया गया. जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक का नाम मोहम्मद शमीम (40) है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 35 नंबर वार्ड का निवासी था.
उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को मोहम्मद शमीम माटिगाड़ा से गणेश साहा का ट्रक (डब्ल्यूबी-73 सी 0287) में चावल लाद कर खलासी सिराजुल इस्लाम के साथ असम के डिब्रुगढ़ के लिए रवाना हुआ था. ट्रक मालिक गणेश साहा के मुताबिक 25 नवंबर तक तो शमीम के साथ संपर्क था लेकिन 25 नवंबर के बाद से शमीम व सिराजुल के साथ किसी भी तरह का संपर्क नहीं हुआ . ट्रक सहित चालक व खलासी की कोई जानकारी ना मिलने पर वह 29 नवंबर को एनजेपी पुलिस चौकी में ट्रक सहित चालक की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराकर असम रवाना हो गये. असम पहुंचने पर जानकारी मिली की उनका ट्रक हवेली थाने में है. वहां पुलिस ने उनको बताया कि ट्रक को सड़क किनारे लावारिस अवस्था में पाया गया. ट्रक के दो चक्के खुले हुए थे व ट्रक में कोई भी सामान नहीं था. इसके बाद पुलिस के माध्यम से ट्रक मालिक गणेश साहा को इस बात की भी जानकारी मिली कि असम के सारवोक पुलिस थाने की टीम ने एक लावारिस शव बरामद किया है.

सारवोक थाना पहुचकर गणेश सहा ने शव की सिनाख्त उसके कपड़ो से की. शव के हाथ पैर कटे हुये थे एवं एसिड से शव के चेहरे को जला दिया गया था ताकि शव की पहचान ना हो सके. उन्होंने पहचान लिया कि यह शव उनके ड्राइवर का ही है़ गणेश साहा के मुताबिक खलासी सिराजुल का पता अभी तक नहीं चल पाया है. गणेश साहा ने संदेह करते हुए बताया है कि चालक शमीम की हत्या खलासी सिराजुल व पूर्व चालक व मुफिजुल ने की है. जानकारी के मुताबिक मफिजुल असम के सरफोंक जिले के गोसाईंपुर का निवासी है. गणेश साहा ने बताया कि उनहें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस हत्या की योजना बंगाल-असम सीमा पर ही हो गई थी.

लाईन होटल में गाड़ी को किनारे लगाते समय खलासी सिराजुल ने दूसरे एक ट्रक में धक्का मार दिया जिसकी वजह से शमीम ने सिराजुल को काफी फटकारा था इस घटना के बाद सिराजुल, ट्रक व चालक को छोड़कर वहां से चला गया. इसके बाद शमीम वहां से एक दूसरे खलासी को लेकर आगे रवाना हुआ था लेकिन बीच रास्ते में गाड़ी रोककर उसकी हत्या कर दी गयी व उसके शव को एक धान के खेत में फेंक दिया गया . गणेश साहा ने आगे बताया कि सात महीने पहले मफिजुल व सिराजुल एक ट्रक को लेकर असम गये एवं षडयंत्र करके ट्रक को गायब कर दिया एवं पुलिस के पास भी स्वयं ही प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. उस ट्रक का पता आज तक नहीं चल पाया है. इस मामले में शमीम ने ही पुलिस को मफिजुल के घर का पता दिया था, जिसके बाद मफिजुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गणेश साहा को संदेह है कि उसी रोष की वजह से मफिजुल ने शमीम की हत्या की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें