7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चालकों के अल्टीमेटम पर नरम पड़ी पुलिस

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक वी सोलोमन नेसा कुमार व आला पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न टैक्सी संगठनों एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन, प्रोग्रेसिव टैक्सीमेंस यूनियन व कलकत्ता टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को लालबाजार में बैठक की. हाल में […]

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक वी सोलोमन नेसा कुमार व आला पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न टैक्सी संगठनों एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आॅर्डिनेशन कमेटी, बंगाल टैक्सी एसोसिएशन, प्रोग्रेसिव टैक्सीमेंस यूनियन व कलकत्ता टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को लालबाजार में बैठक की.

हाल में ही टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में लालबाजार अभियान के मद्देनजर कोलकाता पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यह बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में पुलिस ने टायर रिसोल के मामले, सिटाटेशन के मामले, लंबित मामलों का निबटारा लोक अदालत से करने व टैक्सी चालकों के साथ भद्र भाषा में व्यवहार करने का आश्वासन दिया है तथा टैक्सी चालकों के लिए पार्किंग बनाने का अाश्वासन दिया है.

एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में उनके संगठन की ओर से अवनीश शर्मा, प्रवीद दास, भुनेश्वर वर्मा, प्रदीप पाठक, मुकेश तिवारी व अरुप मंडल उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि लालबाजार अभियान के दौरान उन लोगों ने 30 नंवबर तक पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया था. पुलिस जुल्म की मांग नहीं माने जाने पर एक व दो दिसंबर 48 घंटे हड़ताल की धमकी दी थी.

उसी के मद्देनजर यह बैठक बुलायी गयी थी. उन्होंने कहा कि वे लोग सात नवंबर को एटक कार्यालय में यूनियन के नेताओं की बैठक करेंगे. उस बैठक में कोलकाता पुलिस के साथ हुई बैठक की समीक्षा की जायेगी तथा भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि वे लोग 30 नवंबर के अल्टीमेटम पर कायम है और यदि पुलिस के आश्वासन पर कदम नहीं उठाया गया, तो वे लोग एक व दो दिसंबर के टैक्सी हड़ताल को लेकर प्रतिबद्ध हैं. दूसरी ओर, बीटीए के संयुक्त सचिव बलविंदर सिंह ने बताया कि डीसी ट्रैफिक के साथ हुई बैठक में उनके प्रतिनिधियों ने टैक्सी रिसोल पर मामले तथा लोक अदालत में मामलों के निपटारे की बात कही तथा पुलिस ने टैक्सी चालकों पर जुल्म न करने का भी आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें