उन्होंने बताया कि यह प्रकल्प राज्य सरकार का एक अति महत्त्वपूर्ण प्रकल्प है. साथ ही उन्होंने लोगों को एफिडेविट की जटिल प्रक्रिया के बगैर ही ‘सुविधा’ प्रकल्प के तहत काफी सरल तरीके से आवेदन करने की विस्तृत जानकारी दी.
श्री कपूर ने कहा कि अब एफिडेविट के लिए न तो आवेदन पत्र भरने की जरूरत है और न ही स्टांप वगैरह की. राज्य सरकार एवं एसडीओ की इस पहल को सिलीगुड़ी के अधिवक्ताओं ने सराहनीय कदम ठहराया. सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरेशु मित्रुका, सचिव चंदन दे व अन्य सबों ने धन्यवाद ज्ञापन किया.