13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों को सहयोग करेंगे सिलीगुड़ी के वकील

सिलीगुड़ी. जमीन जायदादों से जुड़े जटिल मामलों से आम लोगों को सहयोग करने का निर्णय लिया है सिलीगुड़ी के अधिवक्ताओं ने. इसके लिए एक नया फोरम ‘नॉर्थ बंगाल एडवोकेट्स फोरम फॉर प्रोपर्टी मेटर्स’ गठित किया गया है. यह जानकारी शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान फोरम के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल […]

सिलीगुड़ी. जमीन जायदादों से जुड़े जटिल मामलों से आम लोगों को सहयोग करने का निर्णय लिया है सिलीगुड़ी के अधिवक्ताओं ने. इसके लिए एक नया फोरम ‘नॉर्थ बंगाल एडवोकेट्स फोरम फॉर प्रोपर्टी मेटर्स’ गठित किया गया है. यह जानकारी शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान फोरम के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि फोरम की नयी कार्यकारिणी भी गठित कर ली गयी है. वह खुद सर्वसम्मती से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संजय मारोदिया, सत्यनारायण शर्मा, सचिव बिपुल शर्मा, सहयोगी सचिव अशोक अग्रवाल, सोमा पाल, कोषाध्यक्ष करण सिंह जैन को चुना गया है.

वही कार्यकारिणी समिति के सदस्य अभिजीत सरकार, जुगल संघाई, कल्याण साहा, मनोज केडिया, निकुंजा सराफ, परिमल मजूमदार, राजेश अग्रवाल, राजेश प्रसाद, संजीव कुमार लाल व विनीत अग्रवाल हैं. बिपुल शर्मा ने राज्य सरकार पर जमीन जायदाद से जुड़े मामलों को दिन-प्रतिदिन जटिल किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही रजिस्ट्रेशन, म्युटेशन, स्टांप ड्यूटी जैसे मामलों में रजिस्ट्री ऑफिस व भूमि व भू राजस्व विभागों में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों पर दो मिनट के कामों को भी कई-कई घंटों या कई-कई दिनों तक न करने का भी आरोप लगाया.

इतना ही नहीं महीने में 15-20 दिनों तक कंप्यूटर खराब या नहीं तो लिंक फेल होने का बहाना बनाकर आम लोगों को बेवकू फ बनाया जाता है और लोगों को बेवजह परेशान किया जाता है. संजय मारोदिया ने कहा कि इन सभी समस्याओं से लोगों निजात दिलाने हेतु फोरम जल्द ही वित्त मंत्री से अपील करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें