अनशनकारी चार छात्र कल रात को अस्वस्थ भी हो गये थे. कल रात को ही अस्वस्थ छात्रों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया गया. एसी कॉलेज के छात्र संसद के महासचिव बिजू सुत्रधर भी अस्पताल में चिकित्साधीन है. अस्पताल में भी चार अस्वस्थ छात्रों व कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय के सामने छह छात्रों ने अपना अनशन जारी रखा था. छात्र संसद के महासचिव बिजू सूत्रधर के नेतृत्व में यह अनशन आंदोलन चलाया जा रहा था. श्री सुत्रधर ने बताया कि कॉलेज में प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को दाखिले का मौका मिले, इसिलए आंदोलन चलाया जा रहा था.
उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अनुमति के बिना ही आंदोलन किया जा रहा था. इसके लिए हम शीर्ष नेतृत्व से क्षमा मांगते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के राज्य सचिव कल्याण चक्रवर्ती आकर हमारे साथ बातचीत किये और हमे समझा-बूझा कर आंदोलन समाप्त करवाया. उल्लेखनीय है कि तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने आंदोलन का समर्थन नहीं किया था. उन्होंने बताया कि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, वे संगठन के विरोध में काम कर रहे हैं. कॉलेज में अभी भरती प्रक्रिया चल रही है. पहले ही आंदोलन में उतरना सही नहीं हुआ. अनशनकारी छात्रों का आंदोलन खत्म करवा दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि आज उन्होंने एडिमशन कमेटी के साथ बातचीत की हैं. एडिमश्न कमेटी भी सभी छात्रों को भरती लेने की कोशिश कर रही है.