सूर्यसेन पार्क में 2.53 करोड़ रुपये की लागत से ट्वाय ट्रेन की शुरूआत की गई है. उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय की ओर से उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय की ओर से यह धनराशि दी गई है. पिछले महीने बड़े ही तामझाम के साथ उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने ट्वाय ट्रेन का उद्घाटन कर दिया. इस उद्घाटन समारोह में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य सहित वाम मोरचा के किसी भी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया. तब उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का कहना था कि उद्घाटन समारोह में किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया. अखबार में विज्ञापन देकर इसकी जानकारी आम लोगों को दी गई और जो लोग समारोह में आये, उनका स्वागत किया गया. दूसरी तरफ मेयर अशोक भट्टाचार्य ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर अपमानित करने का आरोप लगाया. उद्घाटन समारोह के अगले दिन वह सूर्यसेन पार्क के सामने कई माकपा नेताओं को लेकर धरने पर भी बैठे. यह विवाद अभी थमा नहीं था कि दोनों नेता डंपिंग ग्राउंड को लेकर एक बार फिर से आपस में भिड़ गये.
गौतम देव कई बार डंपिंग ग्राउंड का दौरा करने गये और कचरे को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम की आलोचना की. उन्होंने डंपिंग ग्राउंड इलाके में ठीक से कचरा प्रबंधन नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की भी धमकी दी. जवाबी कार्रवाई में अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सूर्यसेन पार्क तथा डंपिंग ग्राउंड सिलीगुड़ी नगर निगम की संपत्ति है और इसमें उत्तर बंगाल विकास मंत्री को कोई दखल नहीं देना चाहिए. इसके अलावा कल रविवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने एक बार फिर से सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशाोक भट्टाचार्य के खिलाफ मोरचा खोला. उन्होंने कहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव से पहले वाम मोरचा ने जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा नहीं करने की स्थिति में तृणमूल कांग्रेस आंदोलन करेगी. गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम का काम-काज पूरी तरह से ठप है. उन्होंने दुर्गा पूजा के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से आंदोलन किये जाने की धमकी दी है. ऐसी परिस्थिति में स्वाभाविक तौर पर सिलीगुड़ी के आम लोगों के बीच नगर निगम के काम-काज को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं. यहां के आम लोगों का कहना है कि मेयर और मंत्री यदि इसी तरह से आपस में भिड़े रहे, तो स्वाभाविक तौर पर सिलीगुड़ी नगर निगम का काम-काज प्रभावित होगा. दूसरी तरफ मेयर और मंत्री के बीच जारी इस विवाद में कांग्रेस नेता तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर मालाकार का कहना है कि मंत्री और मेयर मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. यह सब सिर्फ प्रचार का हथकंडा भर है. श्री मालाकार ने कहा कि दोनों को सिलीगुड़ी के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. यदि यह लोग सिलीगुड़ी का विकास चाहते हैं, तो दोनों को मिलकर काम करना चाहिए था. ऐसा नहीं कर दोनों ही नेता मीडिया में बने रहने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.