सिलीगुड़ी : दाजिर्लिंग का तीन दिवसीय दौरा समाप्त की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता लौट गयीं. दाजिर्लिंग के रिचमंड हिल से दोपहर करीब एक बजे उनका काफिला दाजिर्लिंग से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुआ. वह बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचीं और यहां राज्य सरकार द्वारा स्थापित विश्व बांग्ला स्टोर का उदघाटन किया.
उसके बाद ममता बनर्जी सेवा विमान से कोलकाता रवाना हो गयीं. ममता बनर्जी 16 जून सिलीगुड़ी आयी थीं और उसी दिन एनबीयू में प्रशासनिक बैठक करने के बाद दाजिर्लिंग रवाना हो गयी थीं. दाजिर्लिंग में वह सरकारी गेस्ट हाउस रिचमंड हिल में ठहरी थीं.
17 जून की दोपहर करीब दो बजे के आसपास उन्होंने जीटीए चीफ विमल गुरुंग के साथ बैठक की थी. ममता बनर्जी के साथ राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी व अन्य अधिकारी भी कोलकाता लौट गये हैं. मुख्यमंत्री ने दाजिर्लिंग में 17 जून को शाम चार बजे के आसपास स्थानीय टूरिस्ट लॉज में उतर बंगाल के विकास को लेकर एक बैठक भी की थी. ममता बनर्जी ने अपने दाजिर्लिंग दौरे के दौरान सरकारी काम के साथ-साथ राजनैतिक कार्यो को भी अंजाम दिया.
उन्होंने गोरामुमो प्रमुख व सुभाष घीसिंग के बेटे मन घीसिंग के साथ भी बैठक की. इसी तरह से गुरुवार को उन्होंने गोरखा लीग के नेताओं के साथ बातचीत की. शुक्रवार दाजिर्लिंग दौरे के अंतिम दिन ममता बनर्जी ने सुबह फिर माल रोड व चौरस्ता गयीं. मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास का कद बढ़ा. उन्हें गौतम देव के साथ पहाड़ पर संगठन संवारने की जिम्मेदारी दी गयी है.