सिलीगुड़ी: वोडाफोन इंडिया की ओर से वोडाफोन सुपरफैन जूनियर कांटेस्ट शुरू कर भारत के छह से 12 वर्ष के 22 बच्चों को अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है.
बच्चे इस कांटेस्ट में हिस्सा लेकर 26 मई 2013 को इंडेन गार्डेस, कोलकाता में आइपीएल 2013 के ग्रैंड फिनाले में शानदार स्वागत का आनंद ले सकेंगे और वे प्रतिस्पर्धा करनेवाले दुनिया के 22 नायकों के हाथ में हाथ डाले मैदान में घुम सकेंगे.
वोडाफोन सुपरफैन जूनियर उन पात्र उपभोक्ताओं की प्रविष्टियों के आधार पर चुने जायेंगे जो प्रतिभागी बच्चों के मां-बाप या अभिभावक हों. यह कांटेस्ट केवल वोडाफोन ग्राहकों के बच्चों के लिए है.