सिलीगुड़ी: डेंगू से त्रस्त शहर सिलीगुड़ी के लिए खुशखबरी है. कारण डेंगू पीड़ितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है. यह कहना है सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य का. वह सोमवार को डेंगू पीड़ितों से मिलने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल गये थे. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से रोजना अस्पताल में 26 से 30 रोगी भर्ती के लिए आते थे.
लेकिन आज उसकी संख्या 16 है. इसी तरह नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल में भी संख्या कम हो रही है. लगातार साफ-सफाई व सचेतना से इस पर हम धीरे-धीरे काबू पा रहे है.
मेडिकल कॉलेज की ओर से स्वयंसेवी संस्थाओं को डेंगू से निपटने व सचेतनता के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर विरोधी राजनीति की रोटी सेंक रहे है. डेंगू से लड़ने के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल में पूरी व्यवस्था है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं. बस वें सचेत रहे.