सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में आये पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पहाड़ समस्या का समाधान जल्द हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बंद से समस्या का समाधान नहीं होगा. पर्यटन उद्योग को वहां काफी क्षति उठानी पड़ रही है.
पूजा के मौसम में लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं. लेकिन इस बार बुकिंग लोग रद्द कर रहे हैं.
उन्होंने विमल गुरुंग से अपील करते हुए कहा कि पर्यटन को बंद न करें. उनका कहना था कि कश्मीर में भी आंदोलन होता है, लेकिन पर्यटन को वहां बंद कर नहीं रखा जाता है. बंद से पहाड़ के लोगों को ही क्षति उठानी पड़ रही है.