7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन डेंगू सचेतनता का नाटक कर रहा : भट्टाचार्य

सिलीगुड़ी: डेंगू से 16 वर्षीय रौशनी माझी के निधन के बाद नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व मंत्री गौतम देव डेंगू सचेतनता का नाटक कर रही है. नगर निगम में पिछले एक साल से काम ठप है. पार्षदों को बारिश के दौरान बिल्चिंग पावडर नहीं दिया गया. चार साल से नगर निगम में काम नहीं नाटक […]

सिलीगुड़ी: डेंगू से 16 वर्षीय रौशनी माझी के निधन के बाद नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व मंत्री गौतम देव डेंगू सचेतनता का नाटक कर रही है. नगर निगम में पिछले एक साल से काम ठप है. पार्षदों को बारिश के दौरान बिल्चिंग पावडर नहीं दिया गया. चार साल से नगर निगम में काम नहीं नाटक हुआ है. डेंगू से मौत इस बात की पोल खोल रहा है.

यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. दूसरी ओर माकपा समर्थक डीवाइएफआई की ओर से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सुपर को ज्ञापन सौंपा गया.

सुपर सुबीन भौमिक से मांग की गयी कि पीड़ितों के लिए उन्नत व्यवस्था की जाए. युवाओं ने मच्छरदानी लेकर डेंगू सेचतनता का अभियान और डेंगू से प्रशासन को सचेत होने का आह्वान किया. नॉर्थ बंगाल कॉलेज होस्पिटल में डेंगू पीड़ितों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. पीड़ितों को मेडिसिन और जेनरल वार्ड में लाया जा रहा है. दिन -प्रतिदिन की इसकी संख्या में इजाफा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें