27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुवार्स के जंगल से मृत हिरण बरामद

जलपाईगुड़ी. डुवार्स में हिरण के मांस से पिकनिक किये जाने की घटना फिर सामने आयी है. इस बार मामला डुवार्स के चैंगमारी चाय बागान का है. पुलिस ने मृत हिरण को जब्त कर लिया, लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चैंगमारी चाय बागान […]

जलपाईगुड़ी. डुवार्स में हिरण के मांस से पिकनिक किये जाने की घटना फिर सामने आयी है. इस बार मामला डुवार्स के चैंगमारी चाय बागान का है. पुलिस ने मृत हिरण को जब्त कर लिया, लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चैंगमारी चाय बागान के चार-पांच लड़कों ने छह वर्षीय एक हिरण का शिकार कर पिकनिक का आयोजन किया था.

खबर मिलते ही वन कर्मचारियों ने बुधवार रातभर विभिन्न जगहों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन लड़कों का कोई सुराग नहीं मिला. आज सुबह बागान के सांताल लाइन इलाके के एक झोरा से वन कर्मचारियों ने एक हिरण को बरामद किया. डायना रेंज के रेंजर शुभाशीष चटर्जी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही लड़के हिरण को छोड़ वहां से भाग गये. मृत हिरण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल से कुछ धारदार हथियार बरामद हुए हैं.

प्राथमिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि तीर से हिरण का शिकार किया गया होगा. आरोपियों को तलाशा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को अलीपुरद्वार के आटियाबाड़ी चाय बागान में हिरण की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें