खबर मिलते ही वन कर्मचारियों ने बुधवार रातभर विभिन्न जगहों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन लड़कों का कोई सुराग नहीं मिला. आज सुबह बागान के सांताल लाइन इलाके के एक झोरा से वन कर्मचारियों ने एक हिरण को बरामद किया. डायना रेंज के रेंजर शुभाशीष चटर्जी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही लड़के हिरण को छोड़ वहां से भाग गये. मृत हिरण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल से कुछ धारदार हथियार बरामद हुए हैं.
प्राथमिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि तीर से हिरण का शिकार किया गया होगा. आरोपियों को तलाशा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को अलीपुरद्वार के आटियाबाड़ी चाय बागान में हिरण की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था.