17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू को लेकर गठित हुई स्वास्थ्य कमेटी

सिलीगुड़ी: गुरूवार को 16 वर्षीय रौशनी माझी की डेंगू से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन सचेत हो गया है. शनिवार को उत्तर बंग उन्नयन विभाग में सरकारी व निजी नर्सिग होम के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक बुलायी गयी है. बैठक की अध्यक्षता उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने की. बैठक के […]

सिलीगुड़ी: गुरूवार को 16 वर्षीय रौशनी माझी की डेंगू से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन सचेत हो गया है. शनिवार को उत्तर बंग उन्नयन विभाग में सरकारी व निजी नर्सिग होम के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक बुलायी गयी है. बैठक की अध्यक्षता उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने की.

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री गौतम देव ने बताया कि डेंगू से लड़ने के लिए हम पर्याप्त व्यवस्था है. यदि डेंगू पीड़ित का सही ईलाज नहीं होता है, तो अस्पताल को कारण बताओ नाटिस भेजा जाएगा.

उन्होंने बताया कि निजी नर्सिगहोम में 33, नॉर्थ बंगाल होस्पिटल में 21 और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में 6 डेंगू पीड़ित का ईलाज चल रहा है. होस्पिटल को विशेष कीट भी भेजा जा रहा है. ताकि डेंगू की जांच में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आये. डेंगू से लड़ने के लिए नगर निगम को साथ लेकर विशेष कदम उठाये जा रहे है. लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दे. निजी तौर पर घर व अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ -सुथरा रखें. पानी को जमने न दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें