सिलीगुड़ी: बागडोगरा हवाई अड्डे पर आज सीयूएसएस कियोस्क का उद्घाटन किया गया. जेट एयरवेज की विमान से कोलकाता जा रहे यात्री एस अधिकारी ने इस कियोस्क का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जेट एयरवेज की स्टेशन मैनेजर लक्ष्मी जोर्डन भी उपस्थित थीं.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि इस कियोस्क के खुलने से हवाई यात्र करने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा. यात्रियों को यात्र के लिए बोर्डिग पास लेने हेतु विभिन्न विमान कंपनियों के काउंटर के सामने लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. यात्री स्वयं ही इस कियोस्क से बोर्डिग पास की प्रिंटिंग कर सकते हैं. श्री सहाय ने आगे बताया कि इस कियोस्क के माध्यम से यात्री हवाई यात्र से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं.
बागडोगरा हवाई अड्डे से हवाई यात्र करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मालूम हो कि हाल ही में बागडोगरा हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या दस लाख पार कर चुकी है. इस मौके पर पिछले दिनों इस हवाई अड्डे से यात्र करने वाले हरेक यात्रियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.