सिलीगुड़ी: वाम मारेचा ने सिलीगुड़ी नगरनिगम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर वाम मोरचा के प्रमुख घटक दलों के नेताओं की एक बैठक हुई.
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वाम मोरचा के संयोजक तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस के नियंत्रणवाली सिलीगुड़ी नगरनिगम बोर्ड को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस हटाओ का नारा देते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में वाम मोरचा उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से की. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि संभवत: 25 अप्रैल को नगर निगम का चुनाव होना है.
सिलीगुड़ी के लोगों ने पहले तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस के नियंत्रणवाले बोर्ड और उसके बाद प्रशासक के तहत काम करने वाले बोर्ड का कामकाज देख लिया है. सिलीगुड़ी के लोग इस बोर्ड की तुलना पूर्ववर्ती वाम मोरचा बोर्ड द्वारा किये गये कार्यो से करें, तो फर्क साफ दिख जायेगा. उन्होंने सिलीगुड़ी नगरनिगम क्षेत्र के सभी 47 वार्डो में किसी भी प्रकार का विकास का काम नहीं होने का आरोप तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस पर लगाया है. संवाददाता सम्मेलन में वाम मोरचा के अन्य घटक दलों के नेता भी उपस्थित थे.