सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की फिर से मांग को लेकर कर गोरखा जनमुक्ति मोरचा द्वारा बुलाये गये 72 घंटे के पहाड़ बंद का असर सिक्किम जाने वाले पर्यटकों व वहा के निवासियों को झेलना पड़ रहा है. सोमवार को सिलीगुड़ी में सिक्किम नेशनल ट्रांसपोर्ट (एसएनटी) बस अड्डा से एक भी बस सिक्किम के लिए नहीं रवाना हुईं. इस वजह से बस अड्डे पर 200 से अधिक देशों के अलग अलग राज्यों व विदेशों से आए पर्यटक फंसे रहे. पर्यटक सुशील कुमार, सुनीता राउत, प्रेम सिंह, स्नेहा बनर्जी व विदेशी पर्यटकों में स्टेलन मोरिंग व कीम मेरी ने एसएनटी की व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. पर्यटकों का कहना था कि केन्द्र सरकार बार बार यही कहती है की बंद से एनएच 31 को दूर रखा जायेगा. पर ऐसा नहीं हो पा रहा है.
हम बस अड्डा में पड़ें हुए है और प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं इस संबंध में सिक्किम ट्रांसपोर्ट बस अड्डा के ज्वाइंट जनरल मैनेजर उगेन लेप्चा ने कहा कि सिक्किम के लिए सिलीगुड़ी से बस भेज सकते हैं. पर ऐसा तभी कर सकते हैं. जब पर्यटकों की सुरक्षा की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाये. उन्होंने कहा कि सिक्किम ले जाने के लिए प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी गयी है. इस वजह से ही यहा से बसें सिक्किम नहीं जा रही है. किसी प्रकार का जोखिम नहीं लिया जा सकता. साथ उन्होनें कहा कि पुलिस की सुरक्षा मिलती है तो अभी बस को सिक्किम के लिए रवाना कर देंगे. इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के डीएम सौमित्र मोहन ने कहा कि एनएच 31 ए पूरी तरह से खुला है. यात्रयात सुचारू रूप से चल रहा है. पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही है.
भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसी तरह की सुरक्षा में कमी नहीं है. यदि सड़क पर बस स्टैंड से बस ही नहीं आयेगी तो इसमें पुलिस प्रशासन का क्या दोष है. उन्होनें कहा कि सिलीगुड़ी से सिक्किम तक पूरा रास्ता साफ है. किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. जिसको सिक्किम बस भेजने की इच्छा ही न हो उसके लिए क्या किया जा सकता है. इस पर दार्जिलिंग के एसपी कुणाल अग्रवाल ने कहा कि एनएच 31 की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. बंद से पूरी तरह से एनएच 31 दूर है. सिक्किम जाने के लिए किसी भी वाहन से कोई दिक्कत नहीं है.