इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी ब्लॉक के विधायक शंकर मालाकार, उपकृषि अधिकारी (प्रशासन)सुजित पाल उपस्थित थे. मेले में कृषि सामग्री प्रदर्शनी व किसानों के लिए गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से प्रदर्शनी स्टॉल लगाये गये हैं. मेले के पहले दिन यानी आज कृषक प्रतियोगिता व पुरुष किसानों के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया.
महिला किसानों के लिए क्वीज व महिला व बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 14 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा. मेले में किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए भी स्टॉल लगाये गये है. मेले में किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रों के लिए आवेदन पत्र का एक विशेष स्टॉल लगाया गया है. इसके अलावा यहां सिल्क की साड़ी की भी बिक्री की जा रही है. रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक मेला चलेगा. हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मेले के आखिरी दिन सशस्त्र सीमा बल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा.