आसनसोल: विवेकानंद गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में आइएसपी ने मेमारी को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच दो-दो गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ.
आइएसपी की ओर से ए तमांग व जीसू दे ने एक-एक गोल किये. मेमारी की ओर से दोनों गोल जयदेव माडी ने किये. मैच बराबरी पर समाप्त होने पर टाइब्रेकर का सहारा लिया गया. आइएसपी के तीन गोल के मुकाबले मेमारी दो गोल ही कर पायी. आइएसपी के गोलकीपर शुभजीत बनर्जी को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
गुरुवार को आइएसपी का सेमीफाइनल में सीएलडब्ल्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के साथ मुकाबला होगा. जबकि बुधवार को रामनगर आदिवासी क्लब व कालना बुलैट क्लब के बीच होने वाले मैच में विजयी होने वाली टीम का शुक्रवार को सेमीफाइनल में डीएसए इस्टर्न रेलवे के साथ मुकाबला टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 जुलाई को खेला जायेगा. पहले राउंड का अंतिम मैच बुधवार को रामनगर व कालना के बीच होगा.