17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी हाइस्कूल अब विवादों का स्कूल

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल अब केवल विवादों का स्कूल बनकर रह गया है. 166 माध्यमिक परिक्षार्थियों के टेस्ट रिजल्ट रीलिज न किये जाने एवं स्कूल के ऑफिस इंचार्ज प्रदीप ठाकुर द्वारा इनके रिजल्ट फाड़ दिये जाने से परिक्षार्थी भड़क उठे. शिक्षकों को स्कूल में ही सुबह नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक करीब ढ़ाई […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल अब केवल विवादों का स्कूल बनकर रह गया है. 166 माध्यमिक परिक्षार्थियों के टेस्ट रिजल्ट रीलिज न किये जाने एवं स्कूल के ऑफिस इंचार्ज प्रदीप ठाकुर द्वारा इनके रिजल्ट फाड़ दिये जाने से परिक्षार्थी भड़क उठे. शिक्षकों को स्कूल में ही सुबह नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक करीब ढ़ाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा.

साथ ही प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों ने देर तक स्कूल कैंपस में घेराव-प्रदर्शन किया. विवाद की गंभीरता के मद्देनजर सिलीगुड़ी थाना की पुलिस को भी स्कूल पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा.

परीक्षार्थियों की शिकायत पर पुलिस ने ऑफिस इंचार्ज को टेस्ट रिजल्ट फाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों ने स्कूल मैनेजिंग कमेटी पर मनमानी करने एवं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. परीक्षार्थियों का कहना है कि इस बार स्कूल के 227 छात्र माध्यमिक परीक्षा देंगे. टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट स्कूल की ओर से नौ दिसंबर को जारी किया गया. इनमें से 61 परीक्षार्थियों का टेस्ट रिजल्ट रिलीज कर दिया गया.

बाकी 166 परीक्षार्थियों का आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा. परीक्षार्थियों ने मैनेजिंग कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेजिंग कमेटी उनलोगों से और 285 रुपये की मांग कर रही है. ये रुपये देने पर ही 166 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रिलीज किया जायेगा और माध्यमिक परीक्षा की अनुमति दी जायेगी. ये रुपये न देने पर हमारा भविष्य अधर में अटक जायेगा. परीक्षार्थियों ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी महीने में मैनेजिंग कमेटी द्वारा हमलोगों से कुल 2335 रुपये लिये गये थे और सेशन फी के नाम पर 240 रुपये भी लिया गया था. मैनेजिंग कमेटी और अतिरिक्त 285 रुपये की मांग कर हम पर अनैतिक रूप से दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.

वही स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रवक्ता सीताराम डालमिया ने साफ कहा कि 285 रुपये कोई अतिरिक्त नहीं मांग की जा रही है. बोर्ड फीस के रूप में 185 रुपये व परीक्षा फीस के रूप में 100 रुपये कल यानी 17 दिसंबर तक जमा करने ही होंगे. जो परीक्षार्थी कुल 285 रुपये जमा कर देंगे, वही परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा दे सकेंगे. साथ ही उन्होंने गार्जियन फोरम एवं बाहरी तत्वों पर स्कूल परिचालन में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने गार्जियन फोरम के संदीपन भट्टाचार्य पर विद्यार्थियों को बहकाने का भी आरोप लगाया. ऑफिस इंचार्ज प्रदीप ठाकुर द्वारा टेस्ट रिजल्ट फाड़े जाने का उन्होंने मिथ्या आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें