मालदा: चुनाव की तिथि आगे बढ़ा दिये जाने से गाजोल हाईस्कूल समस्या में पड़ गया है. पहले छह जुलाई को चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने 28 जून से 16 जूलाई तक छुट्टी की घोषणा की थी. नये सिरे से 22 जुलाई को चुनाव की तिथि घोषित होने से स्कूल लगातार 25 जुलाई तक बंद रखना पड़ेगा.
स्कूल परिचालन कमेटी के सचिव क्षितिश साहा ने बताया कि लगातार एक महीना तक स्कूल बंद रहेगा, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई की व्यापक क्षति होगी. अभी अगर स्कूल खोला गया तो 1200 विद्यार्थियों को सूचित करना संभव नहीं है.
अब 17 जुलाई तक इंतजार करना होगा. 17 जुलाई को स्कूल खोलने के बाद फिर से 25 जुलाई तक उसी दिन से छुट्टी देनी होगी. इस संबंध में गाजोल के बीडीओ सौभिक मुखर्जी ने बताया कि इस मामले में हमलोग कुछ नहीं कर सकते. वर्षा के कारण ही गाजोल हाई स्कूल को चुनाव के लिए लिया गया था.
चुनाव आगे बढ़ा दिये जाने से सबकुछ नये सिरे से सोचना पड़ रहा है. दूसरी ओर चुनाव की तिथि आगे बढ़ा दिये जाने से विभिन्न राजनीतिक दल व उम्मीदवार भी मुश्किल में पड़ गये हैं. अब राजनीतिक दलों को और 22 दिनों तक चुनाव के लिए प्रचार करना होगा.