सिलीगुड़ी: डीआरआइ (आर्थिक अपराध शाखा) ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर कोलकाता जा रही कामरुप एक्सप्रेस से लगभग 15 किलो सोना जब्त किया. न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो यह अभियान चला. बाजार में इसकी कीमत तीन करोड़ 92 लाख 56 हजार रुपये बतायी जा रही है.
डीआरआइ ने इस मामले में दमदम निवासी प्रह्लाद सोनी, बिहार के रोहतास के रहनेवाले विजय कुमार, उसकी पत्नी चंदना देवी व बेटी प्रियांशु कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. सोना म्यांमार होते हुए भारत लाया गया था. सोना फिलहाल कोलकाता ले जाने की बात थी. चार ट्रॉली बैग में सोना छुपा कर रखा गया था.
कुल 40 सोने की सीलियां बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. लेकिन वकीलों द्वारा कामकाज बंद रखने के कारण अदालत ने सभी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. एक वकील के निधन के कारण आज अदालत में वकीलों ने काम बंद रखा था.