सिलीगुड़ी : फिर एक चिटफंड कंपनी के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना घटी. शांतिनगर में लंबे समय रियल रेसपोंस निर्माण इंडिया लिमिटेड के नाम से यह कंपनी चल रहा था.
हाल में हुई घटना के बाद से लोग अपना पैसा लेने के लिए वहां जुट रहे थे. आज कंपनी के एजेंट वहां पहुंचे. जिस मकान में यह दफ्तर था, उसके मालिक ने एजेंटों से पुलिस के पास जाने को कहा. लेकिन नाराज एजेंटों ने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. कार्यालय में रखे सामानों को नष्ट कर दिया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंच कर कुछ एजेंटों को गिरफ्तार किया.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस घटना में केवल एजेंट ही शामिल नहीं थे, कुछ स्थानीय लोग भी तोड़फोड़ में शामिल थे. कंपनी में पैसे निवेश करने वाले लोग रोज ही आकर यहां पैसे की मांग कर रहे थे.
लेकिन कंपनी का मालिक शैलेंद्र नाथ बर्मन पिछले कई दिनों से गायब था. आज जब लोग पहुंचे तो देखा कि दफ्तर खुला हुआ है. इसके बाद ही लोगों का गुस्सा बढ़ गया. कंपनी पैसे लौटाने के नाम पर बहाना कर रही थी. इससे लोग और नाराज थे.