सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पहली बार आयोजित विंटर फेस्टिवल कार्निवाल-2014 के थीम सांग का उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लांच किया.
साथ ही कार्निवाल के रंग-बिरंगे पोस्टर व तेंदुआ शावक सिल्लू के लोगो की भी लांचिंग की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कार्निवाल के थिम सांग को बंगाल के मशहूर गायक नचिकेता व उसकी पुत्री धानश्री ने आवाज दी है और उन्होंने ही इसे लिखा भी है. उन्होंने बताया कि कार्निवाल 15 दिसंबर को शुरू होगा, जो 21 दिसंबर तक चलेगा.
कार्निवाल को सफल बनाने के लिए बॉलीवुड व टॉलीवुड के कलाकार आकर्षण का केन्द्र होंगे. इस दौरान कार्निवाल को सफल बनाने के लिए सिलीगुड़ी के बिजनेसमैन व उद्योगपति आगे आये हैं. मंत्री ने निगम के सभाकक्ष में ब्यवसायियों के साथ बैठक कर फेस्टिवल के लिए आर्थिक सहयोग करने का अपील की है. उन्होंने कहा कि इस उत्सव करीब 1 करोड़ रूपये खर्च होंगे. इसी के मद्देनजर निगम ने इस साल से वार्ड उत्सव को कार्निवाल फेस्टिवल में तब्दील कर दिया है. प्रत्येक बोडो कमेटी अपने वार्ड में कार्निवाल फेस्टिवल मनायेगी.
इस दौरान हर तरह के खेल-कूद, चित्रंकन, नृत्य-गीत व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किये जायेंगे. आज के कार्यक्रम में निगम की चेयरमैन व एसजेडीए की सीईओ आर विमला, निगम आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया, सचिव सप्तर्षि नाग के अलावा उद्योगपतियों का संगठन सीआईआई की प्रतिनिधि लक्ष्मी लिम्बू कौशल, सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, महासचिव घनश्याम मालपानी, बिजनेसमैन श्यामल पाल चौधरी के अलावा फोसिन के प्रतिनिधि, कई बिजनेसमैन व निगम के अधिकारी भी मौजूद थे.